want to meet you in private

Want To Meet you In Private:

want to meet you in private
want to meet you in private

प्यार नाम है एक खूबसूरत एहसास का, एक ऐसे खुशनुमा अनुभव है कि सच्ची मोहब्बत सिर्फ़ एक बार ही होती है और सिर्फ़ एक इंसान से ही होती है। लेकिन हमारा ये मानना है कि आप दुसरो की ख़ुशी के लिए जीना सीख जाते है तो आपको बार-बार और हर इंसान से सच्चा प्यार होगा। लोग प्यार को अक्सर समझ नहीं पाते हैं और इसे लेकर काफ़ी असमंजस में होते हैं। सभी के लिए प्यार की परिभाषा अलग-अलग होती है। कोई रूठने मनाने को प्यार मानता है, कोई दोस्ती को प्यार मानता है तो कोई एक दूसरे के साथ ज़िन्दगीं भर रहने को ही प्यार मानता हैं। सभी के लिए प्यार की परिभाषा अलग-अलग है।

want to meet you in private


हमारे अनुसार तो प्यार उसे ही कहते है जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति की ख़ुशी, उसके चेहरे की मुस्कान हमे अपनी ख़ुशी से बड़ी लगने लगती है। प्यार की इस परिभाषा में हर तरह के रिश्ते का प्यार समाहित हो जाता है। फिर चाहे वो एक माँ का अपने बेटे के लिए प्यार हो, एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार हो या फिर एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका के लिए प्यार हो। आपको भी जब दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान की ख़ुशी अपने आँखों मे आँसू के साथ भी मंजूर हो तो आप कह सकते है कि मैं इस व्यक्ति से सच्ची मोहब्बत करता हूँ। सच्ची मोहब्बत करने का ये मतलब नहीं है कि वो व्यक्ति भी आपको उतनी ही मोहब्बत करता है जितना कि आप उसे करते है, तभी ये प्यार है, या फिर उस व्यक्ति के साथ आप अपनी ज़िन्दगीं गुज़ार रहे है तभी ये प्यार है।


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment

Instagram

Instagram

Follow Us