want to meet you in private
Want To Meet you In Private:
want to meet you in private |
हमारे अनुसार तो प्यार उसे ही कहते है जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति की ख़ुशी, उसके चेहरे की मुस्कान हमे अपनी ख़ुशी से बड़ी लगने लगती है। प्यार की इस परिभाषा में हर तरह के रिश्ते का प्यार समाहित हो जाता है। फिर चाहे वो एक माँ का अपने बेटे के लिए प्यार हो, एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार हो या फिर एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका के लिए प्यार हो। आपको भी जब दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान की ख़ुशी अपने आँखों मे आँसू के साथ भी मंजूर हो तो आप कह सकते है कि मैं इस व्यक्ति से सच्ची मोहब्बत करता हूँ। सच्ची मोहब्बत करने का ये मतलब नहीं है कि वो व्यक्ति भी आपको उतनी ही मोहब्बत करता है जितना कि आप उसे करते है, तभी ये प्यार है, या फिर उस व्यक्ति के साथ आप अपनी ज़िन्दगीं गुज़ार रहे है तभी ये प्यार है।